पड़ोस की अंगूरी भाभी संग फ्लर्टिंग देख ऐसा होता है Aasif Sheikh के रीयल परिवार का रिएक्शन, क्या कहती हैं पत्नी और बच्चे!

 Aasif Sheikh Bhabiji Ghar Par Hain: आसिफ शेख भाभीजी घर पर हैं में विभूति नारायण मिश्रा के किरदार में नजर आ रहे हैं जो अक्सर अंगूरी भाभी के साथ फ्लर्टिंग करते हुए दिखते हैं. अब शो में उनके इस तरह के किरदार पर उनके परिवार का क्या रिएक्शन रहता है इसके बारे में आसिफ शेख ने एक इंटरव्यू में बताया है. 

पड़ोस की अंगूरी भाभी संग फ्लर्टिंग देख ऐसा होता है Aasif Sheikh के रीयल परिवार का रिएक्शन, क्या कहती हैं पत्नी और बच्चे!

Aasif Sheikh: आसिफ शेख को इंडस्ट्री में 3 दशक हो चुके है. इतने सालों में उन्होंने ना जाने कितने ही बेहतरीन किरदार निभाए लेकिन इन दिनों वो जिस रोल को निभा रहे हैं उसके चर्चे तो बच्चे-बच्चे की जुबां पर है. भाभीजी घर पर हैं में विभूति नारायण मिश्रा के रोल में आसिफ खूब जच रहे हैं तभी तो 6 साल इस किरदार में उन्हें देखने के बाद भी लोग बोर नहीं हुए हैं. उन्होंने इस किरदार की आत्मा को आज भी जिंदा रखा हुआ है जो नए पन का अहसास कराता है. विभूति नारायण बनकर आसिफ सामने वाली खिड़की में रहने वालीं अंगूरी भाभी पर खूब लाइन मारते हैं...सीधे तौर पर नहीं लेकिन उनसे प्यार का इजहार वो बातों ही बातों में कर देते हैं. लेकिन इस उम्र में इस रह के किरदार पर उनकी रीयल फैमिली किस तरह रिएक्ट करती है ये खुद आसिफ ने बताया है. 

ऐसा होता है परिवार का रिएक्शन
आसिफ शेख ने हाल ही में अपने रोल को लेकर इंटरव्यू में ढेर सारी बातें की साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इस तरह के किरदार पर उनका परिवार कैसे रिएक्ट करता है. आसिफ के मुताबिक उनकी पत्नी जहां काफी समझदार हैं तो वहीं बच्चे भी बड़े हो चुके हैं जो समझते हैं कि ये महज एक रोल है इससे ज्यादा कुछ और नहीं लिहाजा वो इसे लेकर कुछ भी रिएक्ट नहीं करते हैं. उन्हें किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं है. 


   
57 की उम्र में निभा रहे 30 साल के शख्स का रोल
हैरानी की बात कि 57 की उम्र में आसिफ शेख 30 साल के शख्स का रोल कर रहे हैं और इस किरदार में खूब जच भी रहे हैं. इसकी वजह है उनकी फिटनेस जिसका वो पूरा ख्याल रखते हैं. आसिफ शेख अपने डेली रूटीन से लेकर खाने पीने तक का पूरा ध्यान देते हैं. वो जंक फूड, तला भुना खाना और शुगर से पूरी रह परहेज रखते हैं.   


Comments

Popular posts from this blog

Rejuvenate CBD Gummies Reviews - 2022 {Updated} Risky or Scam Does It Really Work ?

Bio Lyfe CBD Gummies

Wellness Farms CBD Gummies