सोशल मीडिया पर उठी विराट कोहली को गिरफ्तार करने की मांग, जानिए क्या है मामला

 क्रिकेट को हमारे देश धर्म और क्रिकेटरों को भगवान समझा जाता है. यही वजह है कि फैंस कई बार अपने पसंदीदा क्रिकेटरों को लेकर आपस में भिड़ भी जाते हैं.ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है. जिस कारण ट्विटर पर #ArrestKohli टॉप ट्रेंड कर रहा है.


सोशल मीडिया पर उठी विराट कोहली को गिरफ्तार करने की मांग, जानिए क्या है मामला
विराट कोहली और रोहित शर्मा इस समय दुनिया के दो ऐसे बल्लेबाज जो किसी भी समय किसी भी गेंदबाज की कुटाई करने की हिम्मत रखते हैं. ना सिर्फ परफेक्ट शॉट बल्कि इन्होंने कई दफा टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थिती से बाहर निकाला है. इन्हीं सब खूबियों के कारण इनका अपना-अपना अलग फैन बैंस है. जिसको लेकर कई बार ये आपस में भी भिड़ जाते हैं.इस भक्ति के कारण ही ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जिसकी हमने कल्पना भी नहीं की होती है. ऐसा ही एक मामला इन दिनों तमिलनाडु से सामने आया है. जिससे सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल सहम गया है.

Comments

Popular posts from this blog

Rejuvenate CBD Gummies Reviews - 2022 {Updated} Risky or Scam Does It Really Work ?

Bio Lyfe CBD Gummies

Wellness Farms CBD Gummies