देश की सबसे रईस पार्टी कौन है? बीजेपी, कांग्रेस या कोई और… सबकी अमीरी आंकड़ों में
- Get link
- X
- Other Apps
राजनीतिक पार्टियों के पास सबसे ज्यादा फंड बैंकों में फिक्स डिपॉजिट या अन्य सावधिक योजनाओं में निवेश के रूप में है.
TV9 BHARATVARSH | EDITED BY: निलेश कुमार
UPDATED ON: NOV 06, 2022, 9:45 AM IST

देश में तमाम राजनीतिक पार्टियां चुनावों में लाखों-करोड़ों में खर्च करती हैं. जिस स्तर का चुनाव, उतना ज्यादा खर्च. कॉरपोरेट डोनेशन, राजनीतिक चंदा और फिक्स डिपॉजिट वगैरह के अलावा अन्य स्रोतों से भी इनके पास पैसा आता है. लाखों में, करोड़ों में. बीजेपी, कांग्रेस समेत देश की कई राजनीतिक पार्टियों के पास करोड़ों में फंड हैं. आज की डाटा स्टोरी में हम जानेंगे, कौन-सी पार्टी कितनी अमीर है.

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार देश के 48 राजनीतिक दलों के पास कुल 7,372 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इनमें 7 राष्ट्रीय दल और 41 क्षेत्रीय दल शामिल हैं. संपत्ति के लिए आंकड़े देखें.

सबसे रईस टॉप 3 पार्टियों में बीजेपी, कांग्रेस और बसपा का नाम आता है. बीजेपी के पास 2904.18 करोड़, कांग्रेस के पास 928.84 करोड़, जबकि बसपा के पास 738 करोड़ की संपत्ति है.

राजनीतिक पार्टियों के पास सबसे ज्यादा फंड बैंकों में फिक्स डिपॉजिट या अन्य सावधिक योजनाओं में निवेश के रूप में है. ऊपर की इमेज में बीजेपी, कांग्रेस और बसपा के आंकड़े हैं.

अन्य पार्टियों की बात करें तो अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के पास 572.21 करोड़ रुपये, नवीन पटनायक की बीजू जनता दल के पास 232.27 करोड़ रुपये और के पलानीस्वामी की पार्टी अन्नाद्रमुक(AIADMK) के पास 206.75 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

सबसे कम पूंजी वाली पार्टियों में शरद पवार की पार्टी एनसीपी और वाम दल सीपीआई का नाम है. एनसीपी ने अपनी संपत्ति 31.05 करोड़ रुपये, जबकि सीपीआई ने अपनी संपत्ति 24.87 करोड़ रुपये बताई है.
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment